Joined
·
1 Posts
अपनी कार को कभी भी Competent maruti service centre, Bahadurgarh में ना छोडें। आपकी कार को बैलगाडी समझ कर service centre अपने निजी कामों के लिऐ उपयोग करता है। मैं सर्विस कराने के लिऐ गया और तीन दिन तक उन्होंने काम करने के बहाने से गाडी अपने पास रखी. तीसरे दिन जब मैनें अचानक जाकर चेक किया तो पाया कि उसमें service centre के लिऐ पानी के कैन ढोये जा रहे थे। कोई नौसिखिया अनट्रेंड ड्राईवर बहुत खराब तरीके से मेरी गाडी को भगा रहा था। कार की स्टेयरिंग असेंबली, AC, Wheel Alignment खराब की जा चुकी थी। यही नहीं, इन सब कलपुर्जों को ठीक करने के लिऐ मुझे मेरी ही जेब से पैसा खर्च करने के लिऐ कह दिया गया।